नई दिल्ली
राकेश कुमार
जिला द्वारका के थाना बाबा हरिदास नगर ने सागर नामक एक लूटेरे को अवैध हथियार के साथ अपनी गिरफ्त में लिया हैं।इसका एक साथी मनीष पहले ही पुलिस की गिरफ्त मे आ चुका है।
पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर को एक व्यक्ति ने रात को अपने साथ नवयुग पब्लिक स्कूल के पास लूटपाट व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसके साथ रात के समय उसके सिर पर लोहे की छड़ से वार करके1800 रुपये नगद लूट लिए व पिटाई के कारण उसके उल्टे हाथ मे फ्रैक्चर भी हो गया।थाना हरिदास नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी।सूचना तंत्रों के आधार पर एस आई जेवन्दर व हवलदार सुनील,प्रदीप जितेंद्र की टीम ने झड़ौदा नाला के पास से मनीष नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर नकद 600 रुपए रिकवर कर लिए।
04 जनवरी को थाना बाबा हरिदास नगर के सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद अपने साथी सिपाही जसवंत और सुरेश के साथ अपने इलाके में पेट्रोल्लिंग कर रहे थे तभी उन्हें इंदिरा मार्केट मे एक शख्स संदिग्ध हालात मे घूमते देखा।पुलिस टीम ने जब उससे कुछ जानना चाहा तो उसने देसी कट्टा हवा मे लहराते हुए पुलिस को चेतावनी दे डाली।पुलिस ने कट्टे समेत उसको काबू कर लिया व उसकी तलाशी ली तो एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।पकड़े गए लूटेरे का नाम सागर उम्र 19 वर्ष बाबा हरिदास इन्क्लेव झड़ौदा कला नई दिल्ली का रहने वाला पाया गया।सागर पर पहले भी दिल्ली और उत्तरप्रदेश मे 05 संगीन मुकदमें दर्ज हैं।उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका हैं।पुलिस ने सागर के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
The post अंतरराज्यीय बदमाश लूटपाट के मामले मे अवैध हथियार के साथ चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे। appeared first on Samadhanvani.