X Close
X
9810952722

थाना उत्तमनगर के हत्थे चढ़ा सन्नी।


Noida:

नई दिल्ली
राकेश कुमार
जिला द्वारका के थाना उत्तमनगर पुलिस के हत्थे एक ऐसा शख्स लगा जो पहले भी दो बार एक्साइज एक्ट के अंदर व पुलिस पर हमला करने के मामले मे जेल की हवा खा चुका हैं।
थाना उत्तमनगर का पुलिस स्टाफ जब अपने इलाके हस्तसाल मे पेट्रोल्लिंग कर रहा था तो उन्हें एक व्यक्ति दिखा जिस पर शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस के हत्थे चढ़े शख्स का नाम सनी@गोलू उम्र 35 वर्ष नियर होली चौक हस्तसाल का रहने वाला पाया गया हैं।थाना उत्तमनगर पुलिस ने प्रथम द्रष्टया रिपोर्ट 02/2020 मे
धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

The post थाना उत्तमनगर के हत्थे चढ़ा सन्नी। appeared first on Samadhanvani.