नई दिल्ली
राकेश कुमार
जिला द्वारका के थाना उत्तमनगर पुलिस ने स्नैचिंग व वाहन चोरी के मामले में दो लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया हैं।
एसीपी बिजेंद्र सिंह के संरक्षण मे थाना उत्तमनगर एसएचओ राजकुमार के नेतृत्व मे एएसआई
मनोज व हवलदार गोपाल अपने इलाके मे रात के समय पेट्रोल्लिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक स्कूटी पर दो संदिग्ध शख्स घूमते देखे तभी उन्होंने स्कूटी रुकवाकर स्कूटी के कागजात दिखाने के लिए कहा मगर वो स्कूटी का कोई भी कागजात पुलिस को दिखाने मे असमर्थ रहे।तभी पुलिस ने स्कूटी का थाना गीता कॉलोनी के इलाके से चोरी होना पाया।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए
ने अपना नाम राहुल उम्र 23 वर्ष मोहन गार्डन उत्तमनगर का रहने वाला पाया जोकि पहले चांदनीचौक मे कपड़े की दुकान पर काम करता था।दूसरा चोर मुकुल उम्र 18 वर्ष ओमविहार उत्तमनगर का रहने वाला पाया
गया जोकि विकासपुरी कार वर्कशॉप पर काम करता था।पकड़े गए दोनों चोर नए नए कपड़े पहनने व नशा करने के आदी पाए गए।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक स्कूटी व चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं।इनके ऊपर पहले भी सात मोबाइल चोरी व छीना झपटी के मुकदमे दर्ज हैं।
The post थाना उत्तमनगर पुलिस ने नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग व वाहन चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार। appeared first on Samadhanvani.