X Close
X
9810952722

थाना डाबड़ी पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़।


Noida:

नई दिल्ली
राकेश कुमार
जिला द्वारका के थाना डाबड़ी पुलिस और शराब तस्करों के बीच शनिवार सुबह के वक्त उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने कार मे शराब की पेटियों के साथ एक शख्स को पकड़ने की कोशिश करी।इस मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से अमित नामक एक बदमाश जख्मी हुआ जबकि बदमाशों द्वारा किये गए हमले से थाना डाबड़ी पुलिस के दो जवान चोटिल हो गए।
जिला उपायुक्त अन्टो अल्फॉस के अनुसार दिल्ली मे होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते द्वारका जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया था।इसी बीच शनिवार की सुबह सिपाही जय किशन और सुभाष सरकारी वाहन से इलाके मे पेट्रोल्लिंग कर रहे थे तभी उन्हें सीतापुरी गंदे नाले के पास एक शख्स संदिग्ध अवस्था मे एक कार से कुछ उतारतेे हुए देखा जब पुलिस वालों ने उससे पूछा व गाड़ी को चेक किया तो वो शख्स शराब की पेटिया कार से उतार रहा था।तभी सिपाही जयकिशन व सुभाष ने उतारी गई शराब की पेटियों को दुबारा कार मे रखवाकर सिपाही जयकिशन शख्स के साथ कार में बैठकर थाने लेकर आने लगे तभी एक कार मे चाणक्य प्लेस की तरफ से एक स्कोर्पियो गाड़ी मे सवार छ बदमाशों ने थाने जा रही शराब की गाड़ी को अचानक रास्ते मे रोक दिया व गाड़ी मे बैठे सिपाही जयकिशन को गाड़ी से बाहर निकालकर उस पर हमला कर दिया और उसका रिवाल्वर व मोबाइल छीनने की कोशिश करी तभी सिपाही ने अपने को बदमाशों से घिरा देखकर पहले एक गोली हवा मे चलाई तथा दूसरी गोली जमीन पर चलाई जो कि अमित नामक बदमाश के पैर में लगी ।इस मुठभेड़ में सिपाही जयकिशन के चेहरे पर आँख के नीचे बदमाशों द्वारा पंच मारने से चोट आई जबकि सिपाही सुभाष के शरीर के पिछले हिस्से मे गुम चोट आई।चोट लगने के बाबजूद दोनों सिपाहियों ने अपने थाने मे घटना की जानकारी दी व थाने से अन्य पुलिस साथियों के आने तक  चारों बदमाशों को अपने कब्जे मे करके रखा।
पुलिस ने सभी चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पैर मे पुलिस की गोली लगने से घायल अमित को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस पूछताछ मे पता चला कि ये बदमाश बहादुरगढ़ से भारी मात्रा में अवैध शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे।अमित जिसके पैर मे गोली लगी हैं पहले भी अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार हुआ था व जेल से छूटने के बाद दुबारा अपने साथियों के साथ मिलकर शराब की तश्करी करने लगा।
अमित उम्र 28 वर्ष जोकि राजनगर पार्ट टू नई दिल्ली का रहने वाला है व पालम गांव का बीसी हैं।इस बदमाश पर कई तरह के दिल्ली मे कुल मिलाकर ग्यारह मुक़दमे दर्ज हैं।दूसरा बदमाश अनिल उम्र 26 वर्ष पर छै तीसरे बदमाश करण उम्र 25 वर्ष पर पांच मुकदमें दर्ज हैं व राजनगर नई दिल्ली के रहने वाले हैं।चौथा बदमाश प्रदीप उम्र 29 वर्ष पालम नई दिल्ली का रहने वाला हैं।पुलिस अभी इसके बारे मे जानकारियां जूटा रही हैं।

The post थाना डाबड़ी पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़। appeared first on Samadhanvani.