X Close
X
9810952722

दिल्ली के बिंदापुर मे बरसा ई-रिक्शा का कहर।


Noida:

नई दिल्ली
राकेश कुमार
एक महिला अपने घर से पड़ोस की दुकान पर कुछ सामान लेने जा रही थी तभी बिन्दापुर एक्सटेंशन नियर विशाल डेरी के पास एक बिना नंबर के ई-रिक्शा जिसमें की ड्राइवर सीट पर दो लोग शराब के नशे मे बैठे थे।उनमें से एक शख्स ई-रिक्शा चला रहा था तभी मोड़ पर रिक्शा बेकाबू होकर महिला से सीधे टकरा कर चौराहे पर पलट गया। घायल महिला बिंदापुर एक्सटेंशन मे ए ब्लॉक की स्थायी निवासी हैं।जिनका नाम शकुंतला देवी उम्र 57 वर्ष बताया गया हैं।
तभी राहगीरों व पड़ोस के लोगों की मदद से रिक्शा को सीधा कर तीन लोगों को निकाला गया जिसमें से एक भीड़ इकट्ठी होती देख मौके से भाग गया व दूसरा शख्स जो अपने आपको रिक्शा का मालिक बता रहा था जो कि शराब के नशे मे था लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।आसपड़ोस व महिला के परिवार के लोग भी घटना वाली जगह पहुँच गए व लोगों की मदद से घायल महिला को जनकपुरी के माता चनंदेवी अस्पताल में भर्ती कराया हैं।जहाँ महिला आईसीयू मे खतरे की स्थिति में है।थाना डाबड़ी के आईओ इस पर कार्यवाही कर रहे हैं।

The post दिल्ली के बिंदापुर मे बरसा ई-रिक्शा का कहर। appeared first on Samadhanvani.