X Close
X
9810952722

दिल्ली पुलिस ने डाबड़ी इलाके के बिंदापुर पॉकेट चार जेजेकॉलोनी से पकड़ी अवैध शराब।


Noida:

नई दिल्ली
राकेश कुमार
जिला द्वारका पुलिस के जेल बेल सेल ने बिंदापुर जेजेकॉलोनी से भारी मात्रा में अवैध शराब समेत दो शराब तस्करों को पकड़ा हैं।
जिला द्वारका के डीसीपी के अनुसार दिल्ली के विधानसभा चुनावों के मध्य नजर इलाके में अवैध शराब की धर पकड़ चल रही थी।एसीपी आपरेशन जोगिंदर जून की देखरेख मे एसआई मंजीत, एएसआई सुरेंद्र, महेश व सिपाही विनीत, दीपक, मनीष की टीम इलाके मे पेट्रोल्लिंग कर रही थी।08 जनवरी को 08 pm को मुखबिर से सूचना मिली कि बिंदापुर जेजेकॉलोनी मे भारी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई होने वाली है।पेट्रोल्लिंग स्टाफ तुरन्त बताये गए ठिकाने पर पहुँचे तो एक शख्स अवैध शराब की पेटियों को कमरे मे रख रहा था तथा एक शख्स कमरे के अंदर शराब को काउंटर पार्ट के हिसाब से रखा जा रहा था।पुलिस टीम को देखकर पेटिया रखने वाले शख्स पुलिस को चकमा देकर भागने लगे मगर पुलिस
टीम ने उन्हें बलपूर्वक अपने काबू मे कर लिया तथा मौके से 114 पेटिया,(5600) क्वाटर अवैध शराब जब्त कर ली हैं।
पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम रोहित उम्र 21 वर्ष व नरेश उम्र 32 वर्ष दिल्ली के डाबड़ी एक्सटेंशन के रहने वाले बताया।
रोहित व नरेश ने पुलिस को बताया कि वो अवैध शराब बेचने वाले बिंदापुर जेजेकॉलोनी के सागर सप्लायर के लिये काम करते हैं व हफ्ते के हफ्ते शराब की सप्लाई के बदले सागर से पेमेन्ट लेते है।

The post दिल्ली पुलिस ने डाबड़ी इलाके के बिंदापुर पॉकेट चार जेजेकॉलोनी से पकड़ी अवैध शराब। appeared first on Samadhanvani.