X Close
X
9810952722

दिल्ली में बिंदापुर के ड्राइवर से लूटपाट करने वाले चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे।


Noida:

नई दिल्ली
राकेश कुमार
जिला द्वारका पुलिस की स्पेशल टीम व साइबर क्राइम सेल की टीम ने मिलकर चौबीस घंटों के अंदर द्वारका के राजापुरीचौक से ड्राइवर से कार, मोबाइल व नकद रुपए लूटने के मामले में पाँच लुटेरों को अपनी गिरफ्त में लिया हैं।
जिला द्वारका उपायुक्त एन्टो अल्फॉस के अनुसार द्वारका स्पेशल स्टाफ के एसीपी राजेन्द्र सिंह व साइबर क्राइम के एसीपी जोगिंदर जून की टीम ने मिलकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।भगत इन्क्लेव मटियाला रोड़ बिंदापुर के रहने
वाले मदन लाल ने 05 जनवरी को पीसीआर पुलिस को कॉल करके अपने साथ लूटपाट की घटना की जानकारी दी।मौके पर थाना द्वारका की लोकल पुलिस ने पहुँचकर घटना का जायजा लिया।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2.45 am के लगभग एक बाइक व स्कूटी पर तकरीबन पांच लोग आए व उसकी कार से अपनी स्कूटी की टक्कर लगने की बात कहने लगे व मौका मिलते ही हथियार की नोक पर उसका मोबाइल, कुछ नगद व उसकी कार लूट कर भाग गए।पुलिस ने पीड़ित के ब्यान लेकर मुकदमा दर्ज कर लूटेरों की तहकीकात शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने अपने अपने सूचना तंत्रों से खोजबीन शुरू कर दी व लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगा कर लोकेशन की जानकारी जूटाने मे लग गए।आखिरकार मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक पार्क से चोरी की बाइक समेत दो लोगों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए लूटेरों ने अपना नाम विक्की व घनश्याम माखन बताया तथा इनके पास से लूटपाट मे इस्तेमाल बाइक ,चाकू व कुछ कार ड्राइवर से छीनी गई नगद राशि बरामद की।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटपाट मे शामिल इनके तीन साथियों को भी लूट की कार समेत पकड़ लिया। पकड़े गए लूटेरो ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले इन लोगों ने पंजाबी बाग इलाके से बाइक चोरी की थी तथा रात को उत्तमनगर मे एक साथ शराब पीकर चोरी की बाइक व स्कूटी पर बैठकर द्वारका इलाके मे अपने टारगेट की तलाश मे निकल पड़े।लूटपाट के रुपयों को इकट्ठा करके ये सभी लोग अपनी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ शिमला घूमने का प्रोग्राम बना रहे थे मगर दिल्ली पुलिस की मुस्तेदी के चलते ये लूटेरे अब दिल्ली की तिहाड़ जेल मे शिमला का लुत्फ उठा रहे है। पकड़े गए लूटेरो के नाम घनश्याम माखन, विक्की समरदीप, शुभम सचदेवा व कासिम हैं।सभी उत्तमनगर इलाके के रहने वाले हैं।

The post दिल्ली में बिंदापुर के ड्राइवर से लूटपाट करने वाले चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे। appeared first on Samadhanvani.