X Close
X
9810952722

भारतीय-जनता पार्टी कार्यालय पर “मेरे दिल्ली,मेरा सुझाव” अनिधर्कत-कॉलोनियों के स्वामित्व-अधिकारो पर हुई चर्चा ।


Noida:

संवाददाता अनीता गुलेरिया ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय 14,पन्त मार्ग पर मेरे दिल्ली मेरे मेरा सुझाव कार्यक्रम में एलओपी श्री विजेंद्र गुप्ता और सांसद श्री हंसराज हंस द्वारा अनधिकृत कालोनियो के स्वामित्व-अधिकारों पर बोलते हुए कहा हम चाहते हैं दिल्ली में चालीस लाख लोग अपने घरों के मालिकाना हक के लिए रजिस्ट्री करवा पाए और बैंक और बहन को उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें पैसा उपलब्ध करवा पाए । विपक्षी पार्टियों के पर तंज कसते हुए कहा उनके द्वारा फैलाया हुआ झूठ यह कृषि-भूमि है, लेकिन यह गैर-कृषि के लिए उपलब्ध है । जिसमें दिल्ली सरकार खुद रजिस्ट्री कर रही है और डीडीए के पेपर पर मुहर लगाते हुए,रजिस्ट्री का पैसा भी ले रही है । सांसद हंसराज हंस ने मीडिया-समक्ष दिल्ली सरकार की इस समय फ्री हुई सुविधाओं पर कहा,क्यो यह पांच साल में सुविधाएं ना देकर वोट के समय फ्री-वाईफाई,फ्री-बस सेवा सफर,फ्री-पानी जो पूरी दिल्ली के अंदर गंदा पानी आ रहा है,ऐसे गंदे फ्री पानी का दिल्ली की जनता क्या करेगी ? जिसको पीकर वह बीमार पड़ जाए । देश के नाम युवा-यूथ को अपील करते हुए कहा,कुछ दिनों से कई यूनिवर्सिटियो के अंदर चलती अलग-अलग गतिविधियों, और फिजुल की बातों पर ध्यान ना देते हुए हमें समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पढाई को सही तरीके से करके,देश के प्रति उचित-कार्यशैली पर विचार-विमर्श करते हुए समाज के हित-अहित के प्रति सोचना हमारा पहला व मुख्य दायित्व होना चाहिए यदि देश है,तो हम है ।

The post भारतीय-जनता पार्टी कार्यालय पर “मेरे दिल्ली,मेरा सुझाव” अनिधर्कत-कॉलोनियों के स्वामित्व-अधिकारो पर हुई चर्चा । appeared first on Samadhanvani.