X Close
X
9810952722

चुनावी रैलियों मे नेता उड़ाते हैं कांनून की धज्जियां


Noida:

नई दिल्ली- राकेश कुमार
समाधानवाणी
पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा सीट से सांसद व प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने चुनाव प्रचार के समय अपने कार्येकर्ताओ के साथ नजफगढ़ क्षेत्र मे ईशापुर की निगम पार्षद सुमन डागर के साथ बिना हेलमेट के बाइक पर बैठ कर किया प्रचार।इन के साथ साथ इनके कार्येकर्ताओ ने भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई व गाड़ियो मे सरकारी हुडर का सायरन के रूप मे प्रयोग किया।किसी भी राजनीतिक दल ,प्रत्याशी, राजनेता व समर्थकों को कोई रैली करनी हो तो उसकी इजाजत पहले पुलिस से लेनी होती है।शायद प्रवेश सिंह वर्मा ने भी अपनी व अपने समर्थकों को रैली मे कांनून तोड़ने की इजाजत लिखित रूप में ले रखी हो।प्रत्येक रैली की चाहे किसी भी पार्टी की हो उसकी एक रिपोर्ट रिटर्निंग आफिस के कर्मचारी के द्वारा रैली की रिपोर्ट भी जमा की जाती हैं।अब कोई भी अधिकारी मीडिया की जानकारी के मद्देनजर देखते हुए भी किसी भी पार्टी पर किसी भी प्रकार का आचार संहिता के दौरान कांनून तोड़ने पर क्या कार्यवाही करता है।