X Close
X
9810952722

थाना डाबड़ी के महाबीर इन्क्लेव मे अवैध शराब के साथ महिला तश्कर गिरफ्तार


Noida:

नई दिल्ली-राकेश कुमार
समाधानवाणी
जिला द्वारका की एएटीएस पुलिस टीम ने दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके के महाबीर इन्क्लेव पार्ट ll के एक मकान से चालीस काटून अवैध शराब बरामद की है।इस कारोबार को एक महिला चला रही थीं।जोकि पहले भी अवैध शराब के मुकदमे मे जेल की हवा खा चुकी हैं।
जिला उपायुक्त के आदेश से सभी पुलिस टीमें अपने अपने इलाकों में गश्त कर रही थी।इनमें एएटीएस की टीम इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व मे एसआई रोशन लाल, एएसआई विनोद कुमार, रणधीर, हवलदार धर्मेंद्र, सिपाही अमित व विनोद के साथ जिले में गश्त कर रहे थे तभी पुलिस टीम ने महाबीर इन्क्लेव पार्ट ll इलाके में एक संदिग्ध हालात मे महिला अपने घर के अंदर अवैध शराब के काटून जल्दी जल्दी रख रही थी।जब पुलिस ने पूछा तो महिला पुलिस पर रॉब डालने लगी।पुलिस ने उसके घर की तलाशी लेने पर पाया कि घर की छत मे गुप्त जगह बनाकर अवैध शराब को छुपाया गया था।
पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई महिला तश्कर ने बताया कि वो हरियाणा से दिल्ली में लाकर अवैध शराब सप्लाई करती हैं व खुद भी बेचती हैं।पुलिस ने तश्कर महिला के घर से चालीस काटून यानी 1940 पवे अवैध शराब जपत करी हैं।महिला की उम्र32 वर्ष व महावीर इन्क्लेव डाबड़ी मे रहना पाया गया।थाना डाबड़ी मे महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एफ़आईआर 286/19धारा 33/38दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत लगाकर कोर्ट मे पैश कर जेल भेज दिया है।