X Close
X
9810952722

द्वारका रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्नी का मर्डर केस सुलझा


Noida:

नई दिल्ली, राकेश कुमार
समाधानवाणी
जिला द्वारका की पुलिस टीम ने द्वारका के सेक्टर सात एयर फोर्स सोसायटी मे बीते दिनों हुए रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्नी की हत्या का मामला सुलझा लिया तथा आरोपी दिनेश को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।जो कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।
पुलिस के अनुसार 26अप्रैल को पीसीआर को द्वारका सेक्टर सात की एयर फोर्स सोसाइटी के फ्लैट में एक महिला का अचेत अवस्था मे पड़े होने की जानकारी मिली।मोके पर थाना द्वारका साउथ की पुलिस ने पहुँचकर महिला को नजदीकी अस्पताल आयुष्मान मे भर्ती कराया मगर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मृतक महिला का नाम मीनू जैन होना पाया गया।मृतक महिला के परिवार ने घर से नकदी, सोने के आभूषण व मृतक महिला का मोबाइल फोन का न होना पाया गया।द्वारका एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख मे पुलिस टीम बनाकर केस की खोजबीन शुरू कर दी।पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज मे पाया कि मृतक मीनू जैन व दिनेश दीक्षित का आना जाना था तथा घटना से पहले दोनों का एक साथ स्विफ्ट कार से सोसाइटी मे एंट्री करना मिला तथा कार का अगले दिन सुबह बाहर निकलना पाया।पुलिस ने कार के नंबर की जांच की तो वो गलत निकला व कार का पिछला बम्पर टूटा हुआ देखा।
मृतक महिला के मोबाइल नंबर के गूगल मैप की टाइम लाइन का एक्टिवेट होना पाया तो पता चला कि कार का गुड़गांव की तरफ जाना लोकेटेड हुआ।पुलिस ने खड़कीडोला टोल टैक्स के सीसीटीवी फुटेज में कार का जयपुर की तरफ जाते देखा।फिर पुलिस शाहजहांपुर टोल टैक्स की सीसीटीवी फुटेज में कार का जयपुर राजस्थान की ओर जाना पाया।पुलिस को धीरे धीरे सफलता मिलती दिखी व कार का आरोपी से कुछ न कुछ कनेक्शन दिखा।आरोपी का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी जयपुर की ओर इशारा कर रहा था।पुलिस ने पाया कि स्काईवे अप्पार्टमेंट केडिया रोड़ जयपुर राजस्थान के समीप एक पार्किंग में कार का पार्क होना पाया।पुलिस टीम कार की निगरानी करने लगी तभी एक शख्स कार के पास आकर कार मे बैठने लगा तो पुलिस टीम ने उसे अपने शिकंजे में जकड़ लिया।आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने मर्डर से जुड़ी जानकारी पूछी तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक मीनू जैन से उसकी दोस्ती मोबाइल एप के जरिये शुरू हुई तथा आरोपी का मृतका के घर आना जाना शुरू हो गया।घटना वाले दिन दोनों ने एक साथ लंच किया तथा आरोपी ने घर में किसी के न होने के कारण मृतका को शराब पिलाकर अचेत कर दिया व तकिये से गला दबाकर हत्या कर घर से नकदी, कीमती सामान, सोने के आभूषण व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।पुलिस ने मर्डर की गुथी सुलझाकर आरोपी के पास से वारदात मे इस्तेमाल कार, कुछ नकदी व आभूषण नकली नंबर प्लेट बरामद की है।