X Close
X
9810952722

बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा 1.5 करोड़ की डकैती डालने वाला गैंग


Noida:

नई दिल्ली-राकेश कुमार
समाधानवाणी
जिला द्वारका के थाना बिंदापुर व जेल बेल रिलीज सेल की पुलिस टीम ने1.5करोड़ की डकैती के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनमें की एक महिला भी शामिल हैं।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 47.56लाख कैश व सोने के आभूषण व एक स्कोडा कार बरामद की है।
जिला डीसीपी ने बताया कि बिंदापुर थाने मे 31 मार्च को एक शिव विहार सेवक पार्क के घर में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।जिसमें कि एक महिला अपने भतीजे के साथ घर मे सो रही थी।महिला का पति व दोनों बेटे पंजाब गए हुए थे।रात को करीब दो बजे के आसपास घर में कांच के टूटने की आवाज सुनकर इन लोगों की नींद खुल गई तो देखा कि चार लोग इनके घर में घुस लूटपाट करने लगे हैं।लूट का विरोध करने पर घर मे घुसे लोगों ने इनके साथ मारपीट कर इनके हाथपैर बांध कर मुँह पर टेप लगा दी।लूटेरे घर मे रखा कैश व अलमारी में रखा आभूषण लूट फरार हो गए।थाना बिंदापुर ने एफआईआर दर्ज कर आईपीसी की धारा 394/34का मुकदमा दर्ज कर दिया।घटना को बारिकी से लेते हुए एसीपी डाबड़ी बिजेन्दर सिंह के संरक्षण मे एसएचओ बिंदापुर अनिल कुमार की देखरेख में एसआई सुदीप, मंजीत, हवलदार सुरेंदर, महेश व सिपाही रामअवतार की टीम बनाकर मामले की खोजबीन शुरू की।घटना के आसपास की सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से जानकारी से पता चला कि लूट मे चार नही बल्कि छै लोग शामिल थे।अतः पुलिस ने बाद मे सेक्शन395 भी एफआईआर मे दर्ज कर दिया।पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद इस डकैती का मास्टर माइंड बलदेव सिंह को धर दबोचा।उसने पुलिस को बताया कि घर मे कैश की जानकारी एक महिला ने दी थी जिसका घर मे आना जाना था।आरोपी महिला ने ही सारी घर की जानकारी दी तथा शाम को मिलने के बहाने घर का पीछे के दरवाजे की कुंडी खोल आई थी।आरोपी महिला को पुलिस ने उत्तमनगर से गिरफ्तार कर लिया जोकि जिम ट्रेनर के साथ साथ एमबीए भी हैं।पकड़ी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मोती नगर के सुदर्शन पार्क से डकैती मे शामिल बीरू और सोनू नाम के दो आरोपियों को भी पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी बलदेव के बैंक एकाउंट से लूटे गई रकम से चालीस लाख रुपये व सोनू से उसके गांव जिला बदायू उत्तर प्रदेश से 7.56लाख और दो सोने के कंगन आरोपी बीरू से बरामद किए।पुलिस ने कुल 47.56 लाख रुपये, दो सोने के कंगन व वारदात मे इस्तेमाल स्कोडा कार जपत करी हैं।