X Close
X
9810952722

बिंदापुर मे चोरी की वारदातों से हैं स्थानीय लोग परेशान।


Noida:

नई दिल्ली- राकेश कुमार-समाधानवाणी

जिला द्वारका के थाना डाबड़ी के इलाके बिंदापुर एक्सटेंशन व आसपास के इलाकों मेआये दिन वाहन चोरी की वारदातों को सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद बड़ी आसानी से चोर चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं।ऐसी ही घटना एक सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिली हैं जिसमे की कुछ शख्स रात्रि दो बजे के आसपास बिंदापुर एक्सटेंशन मे एक कार मे बैठकर आते हैं तथा घर के बाहर खड़ी कार को अपना निशाना बनाने की कोशिश करते हैं मगर जैसै ही उनके हाथ कार मे लगे लोक को खोलने की कोशिश करते है तभी कार मे लगे सेंटर लॉक का सायरन बज उठता हैं जिससे कार के मालिक नवीन छीलर की नींद खुल जाती है और वो जैसै ही अपना घर का गेट खोलने लगते है तो कार मे आये चोरों का गैंग भाग खड़ा होता हैं और एक वाहन चोरी की घटना घटने से बच जाती हैं तथा कुछ समय बाद वो गैंग दूसरी जगह कुछ दूरी पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं पर वहाँ भी कामयाब नहीं हो पाते।जिले का वाहन चोरी निरोधक दस्ता आये दिन किसी न किसी वाहन चोर को चोरी के वाहन समेत पकड़कर मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज रहे हैं तथा नए उत्पन्न हुए चोर पकड़े जाने पर अंदर जाते हैं मगर पुराने चोर जमानत पर छूटकर आते हैं और इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।लोगअपने खून पसीने की कमाई से वाहन खरीदते हैं मगर ये शातिर अपराधी बड़ी आसानी से वाहनों को अपना निशाना बना लेते हैं और इनका शिकार हुए लोग हाथ मलते रह जाते हैं।