X Close
X
9810952722

लोकसभा चुनाव में 32 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित


Noida:

बिंदापुर विस्तार के लोगों ने उठाया लुत्फ
नई दिल्ली-राकेश कुमार
समाधानवाणी
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने इस बार लोकसभा चुनाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।एनडीएमसी ने 32 मॉडल मतदान केंद्र व अपने चारों जोनों मे 5133 मतदान केंद्र स्थापित किये।मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार एनडीएमसी के आयुक्त पुनीत गोयल की देखरेख मे मतदाताओं को चुनाव के समय मत डालते हुए किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके लिए अपने समस्त कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए।32 मॉडल मतदाता केंद्रों को फूलों व गुबारों से सजाया गया।
क्षेत्रवासियों के अनुसार जिला साउथ वेस्ट के असेंबली एसी 32
उत्तमनगर के निगम प्रतिभा विद्यालय 2 न्यू उत्तमनगर(बिंदापुर) पोलिंग स्टेशन 240,241,242,249 मे मतदाताओं को वोटिंग के साथ साथ बैठने की अच्छी सुविधा, कूलर की ठंडी हवा, पीने का पानी, देशभक्ति म्यूजिक, डिजिटल मतदाता टोकन,शामियाने, मतदाता सहायता बूथ, रैंप, चिकित्सा किट, जनसुविधा आदि दी तथा डीसीडी, पुलिस,व मतदाता केंद्र के कर्मचारियों ने बुजुर्गों व विक्लांगों की सहायता कर मतदान को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराया गया।